| | |

कलेक्टर सोनिया मीणा ने किया मढई का भ्रमण    इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित करने स्थल निरीक्षण किया

सोहागपुर।  पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाने की सिलसिले में जिला कलेक्टर सोनिया मीणा ने गत दिवस सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान के के फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति के साथ इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित करने के सिलसिले में स्थल का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके  साथ सोहागपुर एसडीएम बृजेंद्र रावत  जल संसाधन संसाधन विभाग के श्री राजपूत, नायब तहसीलदार, अंजू लोधी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद, रेंजर विजय बारस्कर  आदि उपस्थित  थे।
उल्लेखनीय है कि इंटरप्रिटेशन सेंटर बनने के बाद पर्यटकों को एक ही स्थल पर कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी जैसे टिकट काउंटर वेटिंग रूम  स्वल्पाहार आदि।
पर्यटन बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फील्ड डायरेक्टर और कृष्णमूर्ति द्वारा लंबे समय से विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं जिसके तहत यह इंटरप्रिटेशन सेंटर भी अब अस्तित्व में आने जा रहा है इसके पहले भी श्री कृष्णामूर्ति द्वारा कई नवाचार किए गए हैं जो पर्यटकों को काफी राहत और सुविधाएं प्रदान करते हैं ।
ज्ञातव्य है कि पर्यटन स्थल मढई अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित हो चुका है और विदेशी पर्यटकों की भी यह पहली पसंद है यहां पर पर्यटकों को दुर्लभ वन प्राणियों के साथ-साथ  जल पर्यटन  और नाइट सफारी नौकायन की सुविधा भी उपलब्ध है ।
मढई के अद्भुत प्राकृतिक नजारे और वन प्राणियों का स्वच्छंद विचरण तथा किल्लौल पर्यटकों को मुग्ध कर देता है ।
यहां पर पर्यटकों को  बाघ , तेंदुआ और  भालु, हिरण चीतल, साभर, नीलगाय, और दुर्लभ बायसन एलबिनो उड़न गिलहरी  के अलावा  विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों के भी सहज ही दीदार होते हैं ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *