करणपुर में आज से महा रुद्राभिषेक सवा करोड़ शिवलिंग का होगा निर्माण आएंगे शंकराचार्य सदानंद सरस्वती
करणपुर में आज शुक्रवार से महारुद्राभिषेक
# शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती कल शनिवार को पधारेंगे ।
सवा करोड़ रुद्रिओं का निर्माण आज से होगा आरंभ
सोहागपुर।
क्षेत्र में एक बड़ा धार्मिक आयोजन सवा करोड़ शिवलिंग का रुद्राभिषेक गुरुवार से ग्राम करनपुर में होने जा रहा है।
आयोजक समाजसेवी हरगोविंद सिंह पुरबिया एवं ठाकुर राजेश पुरबिया ने बताया रुद्राभिषेक का महा धार्मिक अनुष्ठान अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य एवं आचार्य सोमेश परसाई नर्मदापुरम के आचार्यत्व में 10 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा।
आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि 12, 13, 14 एवं 15 फरवरी को जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वचन भी भक्तों दोपहर के समय प्राप्त होगा
आयोजन स्थल की आठ एकड़ भूमि का समतलीकरण, स्वच्छता आदि का कार्य विगत दिनों पूर्ण किया जा चुका है। भक्तों की सुविधा के समस्त प्रबंध यहां किए गए हैं आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के भोजन प्रसादी की व्यवस्था 12:00 से 2:00 तक की गई है । श्रद्धालुओं की अगवानी एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले धर्मावलंबियों को आवाजाही में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक बड़े आकार का वाटर प्रूफ टेंट तैयार कराया गया है।
जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के पृथक पृथक बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
शिवलिंग निर्माण के बुलाई गई शुद्ध मृदा#
पहली बार क्षेत्र में सवा करोड़ शिवलिंग का निर्माण किया जाना है। इसके लिए शुद्ध स्थान से तीन फीट नीचे की मृदा निकाली गई है जिससे श्रद्धालु शिवलिंग का निर्माण करेंगे।
आयोजक हरगोविंद पूर्विया ने बताया श्रद्धालुओं को रुद्राभिषेक के लिए 22 प्रकार की पूजन सामग्री के साथ थाली सजाकर उपलब्ध कराई जाएगी। शिवलिंग निर्माण का कार्य गुरुवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।
12 से 2 बजे तक भंडारा होगा