नवरात्रि में पुलिस व्यवस्था बनी सराहना का सबब महिला पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की गई
नवरात्रि में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से
सोहागपुर शोभापुर सेमरी में बनाए पुलिस सहायता केंद्र
ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी किए अभिनव प्रयास
सोहागपुर। नवरात्र उत्सव के दौरान सोहागपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून और यातायात व्यवस्था बनाने के लिए एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर द्वारा सोहागपुर सेमरी और शोभापुर में
नौ पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भी अभिनव प्रयास किए गए हैं ताकि नवरात्रि में दर्शन करने वालों को असुविधा न हो और यातायात भी अवरुद्ध ना हो ।
नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र स्थित पलकमती चौराहे सहित बिहारी चौक पर पुलिस सहायता केंद्र नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से बनाए हैं जिससे सामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगना स्वाभाविक है
इसी प्रकार से सेमरी हरचंद के पीपल चौक एवं शोभापुर में रामलीला मैदान के पास भी पुलिस सहायता केंद्र बनाकर नागरिकों के सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है
सेमरी में चौकी प्रभारी आकाशदीप एवं शोभापुर में चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया के द्वारा सहायता केंद्रों की निगरानी की जा रही है। निराश्रित पशुओं के सींगों में रेडियम लगाया जा रहा है और रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर रेडियम युक्त ड्रम रखे गए हैं ताकि अंधेरे में कोई दुर्घटना ना घटित हो पाऐ
थाना प्रभारी कंचन सिंह ने बताया कि नवरात्र शुरू होने के पूर्व से ही देवी धाम सलकनपुर पहुंचने वाले भक्त जनों का पैदल निकलना शुरू हो गया है उनकी सुरक्षा की दृष्टि से यह व्यवस्थाएं की गई है ।
ताकि पद यात्रियों और नागरिकों को परेशानियों के सामने न करना पड़े जरूरत पड़ने सहायता केंद्र से केंद्र से उद्घोषणा की व्यवस्था भी बनाई गई है ताकि आवश्यक सूचना तत्काल प्रसारित हो सके
पुलिस द्वारा की गई इस अभिनव पहल और व्यवस्था की सर्वत्र से रहना की जा रही है । यह पहला मौका है जबकि जगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र बनाकर धर्मालु की मदद की व्यवस्था बनाई गई है ।