| | | |

एसडीएम ने सरस्वती शिशु मंदिर में पौधा रोपणकरते हुए लगाए गए पौधों को बचाने पर जोर दिया

सोहागपुर । गत दिवस सरस्वती शिशु मंदिर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
मे इस अवसर पर एस डी एम बृजेंद्र रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस सिलसिले में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है बगैर सामाजिक सहयोग के ऐसे अभियान परवान नहीं चढ़ते अतः सामाजिक संगठनों और संस्थाओं को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी। उसे अपने महत्व और भूमिका। को समझना और निभाना भी होगा तभी वृक्षारोपण जैसे कार्य सफल हो सकते हैं ।


आप सब सहयोगियों के रूप में हमारे साथ खड़े रहेंगे तो प्रशासन भी अपना कार्य प्राथमिकता के साथ करेगा ।।
उन्होंने कहा कि गाय को हम मां मानते हैं तब भी उसे खुला छोड़ देते हैं पशु कभी आवारा नहीं होता । आवारा तो हमारे विचार होते हैं जो गाय की चिंता नही करते ।। हम धरती को बचाने के लिए मिलकर पौधारोपण करें तथा उन सभी पौधों को बचाए जो हमने लगाएं है
यह वृक्ष बनकर सभी को जीवन पर्यंतआक्सीजन देंगे इसी अवसर पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारीसंजय अग्रवाल ने कहा हमें समाज के लिए कार्य करते रहना चाहिए। बिजली पानी की बचत करनी चाहिए।। पौधारोपण आज की आवश्यकता है । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षश लता पटैल सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष समाजसेवी, कन्नुलाल अग्रवाल उपाध्यक्ष, अभिषेक जैन उपाध्यक्ष, राजा भैया पटैल सचिव, कृष्ण कुमार पालीवाल व्यवस्थापक, संजीव दुबे कोषाध्यक्ष, यशवंत पटैल अध्यक्ष प्रतिनिधि, अन्ना काका अशोक कुमार दुबे प्राचार्य उपस्थिति थे। पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन जीवन दुबे ने समस्त आचार्य परिवार एवं छात्र-छात्राओं शिक्षक की शिक्षाओं की उपस्थिति में किया

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *