| | | |

आदिवासी महिलाओं को आदिवासी नृत्य कला प्रशिक्षण

छेड़का में सुरक्षित पर्यटन परियोजना द्वारा आदिवासी महिला लोक नृत्य प्रशिक्षण का समापन समारोह संपन्न
                          ******

सोहागपुर । मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा संचालित ग्रामीण पर्यटन एवं महिला सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण लोगों को आजीविका से जोड़ने का प्रयास इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के द्वारा किया जा रहा है।
छेडका एवं ढाबा गांव में होमस्टे बनने के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि पर्यटक  ग्रामीण लोगों के रहन-सहन के साथ वाकिफ हो  एवं उनके रोजगार में अपनी सहयोगिता दे पाए।
सुरक्षित पर्यटन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ महिलाओं को सशस्त्र  करने का प्रयास भी किया जा रहा है l


इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के माध्यम से छेडका एवं ढाबा गांव के 21 महिलाओं को आदिवासी लोक नृत्य के ऊपर 12 दिवसीय एक प्रशिक्षण दिया गया था
जिस का समापन समारोह आईजीएस के निर्देशक मंडली एवं प्रबंधन समूह के द्वारा प्रमाण पत्र साड़ी एवं गहना देकर क्या गयाl
आईजीएस के निदेशक मंडल एवं प्रबंधक मंडल से स्वामी भार्गव देसाई, आईडी प्रसाद, विजय कुलकर्णी, राधेश्याम सोलंकी संजीव सडंगी,  कुमरेश राऊत, महेंद्र तमल्ला, भास्कर सिंह बघेल, हरिओम गोस्वामी के द्वारा महिला उद्योगी एवं छेडका ग्राम वासियों के साथ संवाद परिवेशन किया गया। 
छेड़का एवं ढाबा ग्राम वासियों के द्वारा पर्यटक को कैसे आकर्षित किया जाए एवं आतिथ्य के साथ उनका दूसरी बार आने का मौका दिया जाए इसके बारे में विचार विमर्श हुआ ।


सुरक्षित पर्यटन के महिलाओं तथा पेट्रोल पंप होटल, जिप्सी ड्राइवर के द्वारा अपनी परिवर्तित जीवन का वार्ता सांझा किया गया ।
इस कार्यक्रम में कामति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बालिकाओं के द्वारा शानदार आत्मरक्षा का कौशल प्रदर्शित किए और महिला एवं पुरुषों के द्वारा अपनी सांस्कृतिक दंडा एवं सेतम नृत्य के माध्यम से आगंतुक अतिथियों को मंत्र मुग्ध  किया।
कार्यक्रम में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के अर्चना दास रीना साहू संतोष ठाकुर सानंद नागवंशी  ढाबा के ग्राम वासी तथा मुकेश टेकाम रेवती धुर्वे प्रीतम   रेवती शारदा हरिओम आदि उपस्थित रहे

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *