| | |

अब हफ्ते में तीन बार सड़कों की सफाई होने लगी हैनगर में नागरिकों ने भी महसूसा बदलाव को।              कड़कड़ाती ठंड में अलावों ने भी राहत दी नागरिकों को

सोहागपुर। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत हफ्ते में तीन बार नगर की सड़कों को।                                        सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से साफ किया जा रहा है
नवागत  सीएमओ राकेश मिश्रा के आने के बाद यह बदलाव नागरिकों को भी नजर आ रहा है और कर्मचारी भी बताते हैं कि यह नए साहब की नई व्यवस्था है ।


उल्लेखनीय की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए सीएमओ खुद भी एक राउंड नगर का लगाते हैं
यही वजह है कि सफाई कर्मचारियों में भी मुस्तैदी
दिखाई दे रही है।
इसी तरह अलावों के सिलसिले में भी सीएमओ जन सराहना का सबब  बने हुए हैं कड़कड़ाती ठंड में नागरिकों को राहत दिलाने के लिए स्टेशन बस स्टैंड सहित कई जगह अलाव जलाए गए हैं

सीएमओ सोहागपुर राकेश मिश्रा
साझा करें

Similar Posts