जैव विविधता का संरक्षण करें रेंजर विजय बारस्कर
सोहागपुर
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर सोमवार को शासकीय माध्यमिक स्कूल कामती के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके लिए गांव में पैदल रैली निकाली गई। रेंजर विजय वारस्कर ने बच्चों से जैव विविधता का संरक्षण करने के प्रति जागरूक रहने को कहा तथा शपथ दिलाई।
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह के संदेश को बच्चों तक पहुंचाया गया।
इस कार्यक्रम में रेंजर बागरा बफर विजय कुमार बारस्कर के साथ ही वनरक्षक नरेंद्र परते, राजकुमार कुमरे ,रामकिशोर राय, नारायण पटेल, रामवती साहू, शाला प्राचार्य लक्ष्मी काकोरिया, मनोरमा प्रजापति, हरिराम कहार, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष बिस्सी लाल धुर्वे एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।