खेल मैदान भी बचा रहेगा और सीएम राईज स्कूल भी बनेगा
सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य शीघ्र होगा : विधायक
एसजेएल स्कूल परिसर में ही बनाने की कवायद
सोहागपुर
सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन करीब 1 माह पहले हुआ था और एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य एसजेएल स्कूल परिसर में प्रारंभ कर दिया गया था लेकिन खेल ग्राउंड को लेकर पेंच फस गया था और विधायक विजयपाल सिंह ने क्षेत्रीय नागरिकों की मांग पर सीएम राइज स्कूल का कार्य रुकवा दिया था। विधायक श्री सिंह का भी स्वयं यही मानना था कि नगर में हाई स्कूल में मात्र एक बड़ा ग्राउंड है। जिस पर सामाजिक सांस्कृतिक एवं खेल के आयोजन होते हैं इसलिए ग्राउंड भी नगर के लिए जरूरी है।
जिसके बाद कलेक्टर नीरज सिंह एवं विधायक ने विकल्प के तौर पर फॉरेस्ट डिपो की जमीन को देखकर सीएम राइस स्कूल बनाने का विचार किया था लेकिन कानूनी कार्यवाही में समय लग रहा था साथ ही नागरिकों का मानना था कि स्कूल बड़े बजट का है इसलिए इसका निर्माण शहर के बीचो-बीच होना चाहिए।
आर्किटेक्ट को बुलाकर नक्शा नया बनाने को कहा
सीएम राइस स्कूलों की डिजाइन राज्य स्तर पर ही तैयार की गई है जिसकी वजह से हाई स्कूल मैदान मैं खेल मैदान के लिए जगह सुरक्षित नहीं हो पा रही थी। विधायक विजयपाल सिंह ने प्रशासन, पीआईयू के अधिकारियों आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार को बुलाकर सीएम राइज स्कूल बनाने को लेकर नया नक्शा तैयार करने को कहा था। बुधवार को सभी अधिकारी सीएम राइज स्कूल के नक्शे में परिवर्तन को लेकर आ रहे सुझाव के लिए सोहागपुर पहुंचे थे।
विधायक विजयपाल सिंह की उपस्थिति में क्षेत्रीय नागरिकों एवं खिलाड़ियों के अलावा कांग्रेस नेता संतोष मालवीय ,पुष्पराज पटेल ,सतपाल पलिया,अभिलाष चंदेल आदि ने अधिकारियों से चर्चा कर स्कूल के पीछे तरफ खाली पड़ी जमीन को निर्माण नक्शे में शामिल करने को कहा।
विधायक की मौजूदगी में निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने मौका देखा और सहमति दी। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि सीएम राइस स्कूल का निर्माण एसजेएल स्कूल में ही होगा हालांकि अभी संशोधित डिजाइन पास होकर आएगी। इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर तहसीलदार अलका इक्का, पीआईयू आरसी किरोले, नोडल अधिकारी आरके दुबे आर्किटेक्ट चांदनी खानविलकर, इंजीनियर अशरफ खान ,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता वाधवा,बीईओ संजीव दुबे, सीएमओ दीपक कुमार रानवे उपयंत्री रामगोपाल चौबे सीएम राइज उप प्राचार्य रामकिशोर दुबे राजस्व निरीक्षक राम सिपाही सिंह मरावी हेम कुमार दीवान सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी मौजूद रहे।
इनका कहना है :
सीएम राइस स्कूल का निर्माण उसी परिसर में होगा लेकिन खेल मैदान के लिए पर्याप्त जगह छोड़ी जाएगी। निर्माण एजेंसी शीघ्र ही पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी।
विजयपाल सिंह
विधायक सोहागपुर