विकसित भारत संकल्प यात्रा के सिलसिले में एसडीएम में बैठक लीआज कार्यक्रम का आयोजन मंगल भवन मेंसभी विभाग प्रमुखों को दिए दिशा निर्देश ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगल भवन में आज होगा कार्यक्रम , केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतु लगाई जाएगी प्रदर्शनी।
एसडीएम ने ली अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक , दिए कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश।
सोहागपुर।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन आज स्थानीय मंगल भवन में होगा। इसके संबंध में एसडीएम बृजेंद्र कुमार रावत ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक नगर परिषद के सभा कक्ष में लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह भी शिरकत करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम श्री रावत ने विभाग प्रमुखों को केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाने हेतु निर्देशित किया है। एसडीएम ने विशेष रूप से नगर परिषद , स्वास्थ्य विभाग , सभी बैंक , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , रेशम विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खाद्य विभाग को हितग्राहियों सहित आम जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने की मंशा से बैनर फ्लेक्स इत्यादि लगाकर प्रदर्शनी लगाने की बात कही है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी विशेष रूप से नगर परिषद की ओर से आमंत्रित किया गया है। जिसमें उन्हें लाभ वितरण संबंधी प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। गौरतलब है कि क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री स्वनिधि , स्वरोजगार योजना , ऋण योजना , प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना एवं आयुष्मान कार्ड सहित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने एवं योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सीबीएमओ डॉ संदीप केरकेट्टा , एसडीओ पीएचई डी आर सुनेरे , वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रामावतार राजपूत , सीएमओ दीपक कुमार रानवे , उपयंत्री राम गोपाल चौबे सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के मुखिया अथवा प्रतिनिधि मौजूद रहे।