Similar Posts
पालीवाल ब्राह्मण समाज का सामाजिक सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न ।
कुरीतियों के खिलाफ के खिलाफ समाज काम करे कुरीतियां उत्थान और उन्नति में बाधक “डा . शर्मा” , सोहागपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज की सोहागपुर व शोभापुर इकाई ने बुधवार को स्थानीय देनवा गार्डन में सामाजिक मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया इस दौरान समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गयाकार्यक्रम के अतिथियों में…
झिरमटा में क्रिकेट का जुनून भौंखेड़ी रही विजेता
सोहागपुर। गत दिवस झिरमटा गत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सतपाल पलिया मुख्य अतिथि के रूप मै उपस्थित हुऐ इस अवसर पर कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल भी उपस्थित थे ,फ़ाइनल मैच भोखेड़ी व कल्लू खापा के बीच हुआ जिसमें भोखेड़ी विजेता रही.. इस अवसर पर उन्होंने आयोजक राघवेंद्र पुर्विया और उनके सहयोगियो की प्रशंसा करते…
देसी कट्टे और जिंदा कारतूस सहित सेमरी के ढाबे से युवक गिरफ्तार सोहागपुर पुलिस की कार्यवाही
सोहागपुर । जिला पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रख आग्नेयस्त्र रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई के चलते सोहागपुर थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में तथा सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी सोहागपुर चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में…
वनों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिएबाघबेहदज़रूरी अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर रैली निकाली वृक्षारोपण किया शिक्षण संस्थाओं और बच्चों के बीच पहुंचे वनाधिकारी ।
सोहागपुर। गत दिवस को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर वन परिक्षेत्र कामती के गाइड, वाहन चालकों की रैली निकली गई।इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कामती के सहायक संचालक अंकित जामोद ने कहा कि जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इनके बिना प्रकृति की…
एसडीएम रावत ने कन्या शाला में मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई
सोहागपुर । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बृजेंद्र रावत ने समस्त नवीन मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलवाते हुए उसका महत्व समझाया उन्होंने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बेहद जरूरी प्रक्रिया है ।इस अवसर परहिसाब से चल के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र आम्रवंशी…