|

स्वर्गीय अधिवक्ता प्रभात चंद्र तिवारी की स्मृति में संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा

वयोवृद्ध अधिवक्ता स्वर्गीय प्रभात चंद्र तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए

सोहागपुर के वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता और जिझोतिया कड़ा माणिकपुरी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ संरक्षक  स्वर्गीय प्रभात चंद्र तिवारी की श्रद्धांजलि सभा गत दिवस जिझौतिया  समाज भवन में गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
श्रद्धांजलि सभा को विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी इंका नेता सतपाल पलिया सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया स्वर्गीय तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर समाजसेवी कन्नू लाल अग्रवाल कृष्णा पालीवाल रमेश खंडेलवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय शिव कुमार दीवान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक जयसवाल पंडित कैलाश परसाई पंडित राजेंद्र सहरिया  डॉक्टर संजीव शुक्ला राजेश शुक्ला पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल नरेंद्रपरसाई  प्रणव दुबे जीवन दुबे हरि सिंह किरार हीरालाल गोलानी अशोक जोशी प्रमोद परसाई नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी विक्रम रघुवंशी जेपी माहेश्वरी अभिलाष सिंह चंदेल संजय सावन इंद्र कुमार दीवान उमेश रघुवंशी सादिक खान संदीप साहू अभिषेक अग्रवाल आजाद हिंद जैन प्रशांत मालवीय प्रदीप  देवलिया अर्पित तिवारी कार्तिक शर्मा एवं तिवारी परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित थे  स्वर्गीय सभी ने स्वर्गीय प्रभात चंद्र तिवारी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी का विगत 14 अक्टूबर को होशंगाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था वह लंबे समय से अस्वस्थ थे विडंबना यह भी थी कि उनके साथ ही उनकी पत्नी भी हॉस्पिटल में भर्ती थी कर्मकांड के लिए उन्हें अस्वस्थ अवस्था में सोहागपुर लाया गया ।
मृदु भाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री तिवारी अव्वल दर्जे के हॉकी खिलाड़ी भी रहे और सोहागपुर नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे ।
पिता स्वर्गीय प्रेम शंकर तिवारी स्वतंत्रता सेनानी श्री तिवारी की पैतृक जमीन पर शिव पार्वती की प्राचीन पाषाण प्रतिमा उत्खनन के दौरान निकली थी जो हनुमान नाके पर स्थापित है और जिसका पुरातात्विक दृष्टि से बड़ा महत्व है ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *