सोहागपुर सहित सेमरी-शोभापुर में होली, रंग पंचमी और रमज़ान के मद्देनजर शांति और सद्भाव के लिए पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

सोहागपुर। आगामी त्योहारों होली, रंग पंचमी और रमज़ान के मद्देनजर क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सोहागपुर, सेमरी और शोभापुर में फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना और आमजन में सुरक्षा का विश्वास कायम करना रहता है
सोहागपुर में निकला फ्लैग मार्च

थाना सोहागपुर से प्रारंभ होकर फ्लैग मार्च मुख्य मार्ग से होते हुए पुराने थाने के पास से पुराना अस्पताल, बिहारी चौक, बड़ी मस्जिद, मछली बाज़ार और पलकमति तिराहे से गुजरता हुआ वापस मुख्य मार्ग से होकर थाना परिसर में समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की सशक्त उपस्थिति ने आमजन में सुरक्षा का संदेश दिया।
शोभापुर और सेमरी हरचंद में भी पुलिस का दमखम
फ्लैग मार्च का आयोजन शोभापुर चौकी और सेमरी हरचंद में भी किया गया, जहां स्थानीय पुलिस बल ने पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ भाग लिया। अधिकारी और पुलिस जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और लोगों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की।

अधिकारियों की मौजूदगी
फ्लैग मार्च में एसडीएम अश्विनराव चिरामन, एसडीओपी संजू चौहान, थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार अंजू लोधी, नायब तहसीलदार नीरू जैन, थाना प्रभारी माखन नगर हेमंत निषाद समेत पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
शांति और सद्भाव का संदेश
मार्च के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे त्योहारों को मिलजुल कर शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ।
