सोहागपुर पुलिस ने किया समनापुर के अंधे कत्ल का खुलासा दोस्त ने ही की थी पुरानी रंजिश को लेकर हत्या,आरोपी गिरफ्त में
सोहागपुर। हाल ही में घटित एक अंधें कत्ल का खुलासा करने में सोहागपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम डॉक्टर गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा तथा एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान के निर्देशन में सोहागपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
सोहागपुर पुलिस के मुताबिक 10. दिसंबर24 को समीपवर्ती ग्राम समनापुर में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई
सूचना पर मर्ग क्र. 102/24 धारा 194 बीएनएसएस, का पंजीबध्द कर जांच में लिया गया।
आरोपी की शीघ्र तलाश हेतु डाग स्क्वाड एवं एफएसएल अधिकारी को मौके पर पहुंचाकर घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया तथा आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये,
अज्ञात मृतक की पहचान के सिलसिले में किए गए प्रयास शीघ्र ही रंग ले और मृतक की पहचान मृतक की पहचान दीपक पिता रामस्वरूप सायलवार जाति कतिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गोटीखेडा के रूप में हुई।
जांच के दौरान मृतक दीपक सायलवार के छोटे भाई अमित सायलवार ने कथन में बताया कि भाई दीपक 08/दिसंबर की शाम करीब 7 बजे मेरे ही गाँव गोटीखेड़ा के अमित इरपाचे के साथ सोहागपुर बाजार जाने का बोलकर गया था
जो दिनांक 10/दिसंबर की शाम तक घर नही आया था।
इस सूचना पर सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह के द्वारा तुरंत ही टीम गठित कर अपनी टीम के साथ संदिग्ध की तलाश की गई और संदिग्ध अमित इरपाचे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो अमित ने पूर्व में हुई रंजीश का बदला लेने के लिए मृतक दीपक सायलवार के साथ लात घूंसो व डंडे से मारपीट करना बताया।
आरोपी अमित इरपाचे पिता कमलेश इरपांचे उम्र 22 साल द्वारा बदले की भावना से प्रेरित होकर मृतक दीपक सायलवार के साथ लात घूंसो व डंडे से की गई मारपीट से आई चोटो के कारण दीपक सायलवार की मृत्यु होना पाया गया। यह जानकारी देते हुए सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि
मामले में सराहनीय भूमिका और योगदान, उप निरीक्षक आकाशदीप, उनि) प्रवीण यादव, उनि० रामेचर वर्मा, सउनि० वरुण सिंह राजपूत, प्रआर0 161 प्रकाश सिंह, प्रआस 77 नरेन्द्र पटेल, आर 188 सुनील उमरिया, आर0 569 रोहित ठाकुर, आर0 658 गुरु, आर0 714 अनिल पाल, आर0 390 रोहित गौर, आर० 888 बलराम सोदे, आर0 718 अतुल शर्मा, आर० चालक राहुल, आर० अभिषेक सायबर सेल का रहा जिससे आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सका ।