सोहागपुर के उत्तर बागड़ा जंगल में भड़की आग, वन्यजीवों और हरियाली पर खतरा

सोहागपुर। गर्मी के साथ ही जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सोमवार शाम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सोहागपुर वन परिक्षेत्र के उत्तर बागड़ा जंगल में भीषण आग भड़क उठी। सूखे पत्ते, घास और पेड़ों के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे जंगल लाल लपटों में घिर गया।
जंगल में आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल प्रयास शुरू कर दिए। करीब डेढ़ घंटे से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन आग की लपटें लगातार फैल रही हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। डीएफओ मयंक सिंह गुर्जर ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों को तत्काल आग बुझाने के निर्देश दिए।
तीन दिन पहले भी मढ़ई जंगल में लगी थी आग

इससे पहले, तीन दिन पहले एसटीआर के मढ़ई कामती रेंज के कोर क्षेत्र में भीषण आग लगी थी, जो कंपार्टमेंट नंबर 255, 256 और 257 में फैल गई थी। इस आग को बुझाने के लिए 40 से 50 वनकर्मियों ने आठ घंटे तक कड़ी मशक्कत की थी। इस हादसे में हरे-भरे पेड़-पौधे जल गए, और वन्यजीवों का जीवन संकट में आ गया था।
क्या बिजली गिरने से लगी आग?
मढ़ई के चोटीयादेव पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग को वन विभाग प्राकृतिक कारण मान रहा है। फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने बताया कि शुक्रवार रात बिजली गिरने की घटना हुई थी, जिससे आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

वन्यजीवों और जंगल की सुरक्षा के लिए विभाग आग बुझाने के प्रयासों में जुटा हुआ है, लेकिन लगातार लग रही आग से चिंता गहराने लगी है।