सेमरी हरचंद से 201 सागौन की चटपटें मशीनों के साथ जप्त एस.डी.ओ सोहागपुर की बड़ी कार्रवाई

सेमरी हरचंद के एक फर्नीचर मार्ट से सागोन की 201 अवैध चरपट जप्त
एसडीओ रचना शर्मा के नेतृत्व में वन अमले की बड़ी कार्यवाही
                             
सोहागपुर ।
समीपवर्ती ग्राम पंचायत सेमरी हरचंद के फर्नीचर मार्ट से सुहागपुर के वन अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 201 सागोन की चरपट जप्त की साथ ही में अन्य संसाधन भी जप्त कर लिए गए ।
जप्त की गई लकड़ी जीरो प्वाइंट 937 घन मीटर है सामान्य वन मंडल एसडीओ श्रीमती रचना शर्मा ने बताया कि वन मंडल अधिकारी नर्मदा पुरम वीके वासनिक के निर्देशन में वन अमले का गठन किया गया और फर्नीचर मार्ट पर छापामार कार्रवाई की गई

एसडीओ ने बताया कि कार्यवाही के दौरान फर्नीचर मार्ट पर इमारती लकड़ी का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था
संधारित प॔जी से मौके पर पाई गई लकड़ी का मिलान किया जिसमें मिलान नहीं हो पाया एवं लकड़ी अधिक मात्रा में पाई गई
अवैध सागौन की 201  चरपट का घन मीटर 0. 937 धन मीटर था
मौके से कटर मशीन रंदा मशीन ब्लेंडर मशीन शिकंजा आरी एवं अन्य सामग्री को जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है
आरोपी से पूछताछ जारी है पूछताछ के बाद प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा
वन अमले में राजेंद्र भिलाला नफीस खान रोहित पटेल योगेश रघुवंशी उत्तम गीते दीपक राजपूत गिरजा पटेल हेमंत शाह कमलेश कहार आदि  मौजूद थे ।

कटर मशीन
साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *