| |

सर्वसम्मति से सतीश चौरसिया बने तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष

सतीश चौरसिया अध्यक्ष तहसील पत्रकार संघ सोहागपुर

गणतंत्र दिवस गुरुवार को पत्रकार संघ अध्यक्ष का निर्वाचन स्थानीय वाटिका रेस्टोरेंट में पूर्व अध्यक्ष हीरालाल गोलानी, राजेश शुक्ला, महबूब खान पाशा की मौजूदगी में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से  के युवा पत्रकार सतीश चौरसिया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 
इस निर्वाचन में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष नीलम तिवारी “पीपुल्स समाचार “के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अरविंद चौरसिया “दैनिक भास्कर,” अमित बिल्लोरे  पत्रिका, श्वेतल दुबे  दैनिक जागरण, सौरव सोनी युग प्रदेश, जगदीश पटेल हरिभूमि  ने अध्यक्ष के नाम पर सहमति प्रदान कर बधाई दी। गौरतलब है कि पत्रकार संघ में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रोके रखा था तथा वर्तमान संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा एवं उनके साथियों द्वारा पत्रकार संघ का निर्वाचन नहीं कराया जा रहा था । जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने बैठक आहूत कर नए तहसील अध्यक्ष के रूप में सतीश चौरसिया के नाम पर मुहर लगा दी है। सतीश चौरसिया के पत्रकार संघ अध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिंतक ने बधाई दी है।

वरिष्ठ पत्रकार पूर्व अध्यक्ष हीरालाल गोलानी वर्तमान अध्यक्ष सतीश चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार अरविंद चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार अमित बिल्लोरे पत्रकार श्वेतल दुबे जगदीश पटेल वरिष्ठ पत्रकार पूर्व अध्यक्ष राजेश शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार महबूब अली पाशा पत्रकार सौरभ सोनी

पत्रकार संघ अध्यक्ष ने किया बिछुआ में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

सोहागपुर।

विकासखंड के ग्राम बिछुआ में स्वर्गीय रामविलास पाते की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार से किया गया। जानकारी अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल गोलानी एवं नवनियुक्त अध्यक्ष सतीश चौरसिया ने भूमि पूजन एवं भगवान बजरंगबली का पूजन कर किया। इस मौके पर इस मौके पर राजेश शुक्ला, श्वेतल दुबे सौरव सोनी ,विशाल गोलानी ,गणेश अहिरवार ,छोटू भाई ,हाकम सिंह उईके,पुनीराम तेकाम, राकेश इरपाचे,बृजलाल सरियाम, मनीष बाडीवा, रावेन्द्र उईके, राजेंद्र उईके,भगवान दास गोटीखेडा , वीरेंद्र धुर्वे, देवीसिंह उईके , जगदीश पटेल आदि उपस्थित थे। कबड्डी प्रतियोगिता से जुड़े महबूब खान ने बताया बिछुआ गांव में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न इलाकों से आई कबड्डी टीमें अपनी कबड्डी कला का प्रदर्शन करते आ रही है। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *