समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल का आज नागरिक अभिनंदन जिला और प्रदेश की कई राजनीतिक प्रशासनिक शख्शसियतें होंगी शामिल
सोहागपुर।
सहज सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी कन्नूलाल अग्रवाल का क्षेत्र में कई कारणों से विशिष्ट सम्मान है आज 7 दिसंबर को उनके 75 वें जन्मदिवस पर नगरवासियों द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है जिसमें जिले और प्रदेश की कई प्रशासनिक और राजनीतिक शख्सियतें शिरकत करेंगी
सर्वहारा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे और किए गए कल्याणकारी कार्यो को देखते हुए उनका नागरिक अभिनंदन आयोजित किया गया है ।
नगर के व्यापारी संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे और आज भी अभिन्न अंग के रूप में जुड़े हुए कबूलाल अग्रवाल की नगर के ऐतिहासिक रेल रोको आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है
क्षेत्र के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, साहित्यिक व रचनात्मक कार्यों से जुड़ाव श्री अग्रवाल का शगल भी रहा है।
सोहागपुर की डोल ग्यारस महोत्सव समिति एवं मधुर मिलन दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष रहे कन्नूलाल जी आज सरस्वती शिशु मंदिर और जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के अध्यक्ष भी हैं तथा नागरिक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व भी आप निभा रहे हैं इसके अलावा कई संस्थाओं के संरक्षक के रूप में भी आपको सक्रिय देखा जा सकता है ।
बहरहाल आज श्री अग्रवाल के नागरिक अभिनंदन को लेकर नगर में खासा उत्साह है ।
उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि वे सभी राजनैतिक दलो के लिए प्रिय है, दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं से उनके गहरे और निजी सबंध है लेकिन वे राजनीति में खुल कर किसी भी दल के साथ खड़े नही हुए।
उनके दोनों पुत्र गौरव और सौरभ अग्रवाल भी अपने पिता की परिपाटी को आगे बढ़ा रहे हैं ।