सबल राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन

सोहागपुर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सक्रिय सदस्य सम्मेलन बुधवार को सोहागपुर के नगर परिषद मंगल भवन में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में एकजुटता लाकर राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पबद्ध करना था। मुख्य अतिथि और वक्ता मुख्य वक्ता रास सांसद माया नारोलिया ने “मोदी जी के 11 वर्ष” विषय पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने संसद की सीढ़ियों को नमन किया और भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ाया।” इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे एवं भरत सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की विचारधारा, राष्ट्रहित और सेवा भाव के साथ जुड़कर कार्य करने की प्रेरणा दी।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला द्वारा किया गया सम्मेलन में विभिन्न भाजपा मंडलों के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज ने आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

जिनमें पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा भाजपा नेत्री राजो मालवीय रंजना मीणा सोहागपुर मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज शोभापुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सेमरी मंडल अध्यक्ष योगेश मालवीय सोहागपुर नगर परिषद अध्यक्ष लता पटेल उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी वरिष्ठ नेता: गोपाल माहेश्वरी, कृष्णा पालीवाल, अभिनव पालीवाल, ऋषभ गढ़वाल, रवि उईके और महिला कार्यकर्ताओं में वंदना मेहरा, पुष्पा वर्मा, संध्या नागवंशी, सुधा श्रीवास आदि मौजूद रहीं सम्मेलन में सोहागपुर, सेमरी हरचंद, और शोभापुर मंडलों के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया