सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की पहली महिला फील्ड डायरेक्टर बनीं। श्रीमती राखी नंदा
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की पहली महिला फील्ड डायरेक्टर बनी राखी नंदा
कार्यभार ग्रहण समारोह में सोहागपुर के वन अधिकारियों ने शिरकत की ।
सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के रूप में श्रीमती राखी नंदा ने सोमवार को फील्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति से कार्यभार ग्रहण किया
समूचे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तमाम एसडीओ रेंजर्स ने इस स्वागत और विदाई समारोह में शिरकत की श्री कृष्णमूर्ति पी सी सी एफ वन्य प्राणी बनाए गए हैं ।
नवागत के स्वागत और निवृत्तमान के इस विदाई समारोह में सोहागपुर के सहायक संचालक अंकित जामोद मढई के रेंजर पी. एन . ठाकुर और बागरा बफर के रेंजर विजय बारस्कर भी स्टाफ सहित शामिल थे ।
उल्लेखनीय है की पूजा नागले यहां पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की उपसंचालक के रूप में पूर्व से ही पदस्थ हैं अब फील्ड डायरेक्टर के रूप में श्रीमती राखी नंदा का आगमन हुआ है इस तरह समूचे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की जिम्मेवारी अब उक्त दो महिला अधिकारियों के कंधों पर है ।
एस टी आर की उपसंचालक ने छेंडका में किया
वनरक्षक निवास के लिए भूमि पूजन
सोहागपुर । गत दिवस सतपुड़ा टाईगर रिजर्व की उपसंचालक सुश्री पूजा नागले ने वन परिक्षेत्र बागरा बफर की छेड़का बीट के कंपार्टमेंट 270 मे वनरक्षक निवास के लिये भवन का भूमिपूजन किया
इस अवसर पर रेंजर विजय कुमार बारस्कर
एवं उप परिक्षेत्र कामती के समस्त स्टॉफ सहित छेड़का के होमस्टे संचालक जय राम धुर्वे भी उपस्थिति थे ।