सतपाल पलिया का बाबई के शुक्करवाड़ा में किया महिलाओं ने तुलादान
पूर्व प्रत्याशी सतपाल पलिया ने किया माखन नगर क्षेत्र में जनसंपर्क शुक्रवाड़ा में किया महिलाओं ने तुलादान
सोहागपुर । सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र मैं बाबई विकासखंड के ग्राम शुक्रवाड़ा कला में कांग्रेस नेता सतपाल पलिया का गांव की महिलाओं ने तुला दान किया ।
इस अवसर पर ठाकुर तेज सिंह भदौरिया,मनोज गौर,मूलचंद गौर,संतोष गौर,(पुजारी,) ठाकुर अशोक सिंह चोहान,ठाकुर बैनी सिंह,अज्जू गौर,ब्रजमोहन दायमा,रघुवर गौर ललित गौर,ठाकुर शिवपाल भदौरिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
नारी शक्ति द्वारा अपने स्वागत, तिलक ,और तुला तुलादान से अभिभूत विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और वर्तमान दावेदार सतपाल पलिया ने बताया कि माताओं बहनों के आशीर्वाद से मुझ में और कार्यकर्ताओं में आत्मबल बढा है । इतनी बड़ी संख्या और आत्मीयता से मिल रहा जनसमर्थन भविष्य में कांग्रेस की जीत का सूचक है ।