सड़क हादसे में मृत पुत्र की स्मृति में माता-पिता ने बांटे हेलमेट _ कहा हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाएं झंझोट परिवार की उत्प्रेरक और अनुसरणीय पहल
सोहागपुर ।समाज सेवी संस्था ए जे क्लब के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अमन झंझोट की द्वितीय जन्मतिथि पर नवयुवको और परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर सफर करने वालों को हेलमेट बांटे
अमन के माता पिता प्रेमलाल अनिता झंझोट द्वारा पेट्रोल पंप चौराहे पर हेलमेट बांटे गए – उनका मानना है कि हजारों दर्दनाक मौते सडक दुर्घटना में विना हेलमेट की बजह से हो जाती है यह मुहिम लोगो को जागरूक करने के लिए चलाई गई है
ए जे क्लब के अध्यक्ष रहे अमन झंझोट के पिता प्रेमलाल झंझोट माता अनिता झंझोट द्वारा अपील भी की गई है सभी लोगों से की सब लोग हेलमेट लगाकर ही सुरक्षित यात्रा कर अपने व अपने परिवार की रक्षा करे
हमने भी अपना बेटा सड़क हादसे में खोया है किसी और के साथ ये हादसा न हो
हेलमेट वितरण की इस उत्प्रेरक पहल के दौरान वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ समाज सेवी हरि धौलपुरिया दीपक दोहरे मुकेश धौलपुरिया सुजीत धौलपुरिया प्रशांत धौलपुरिया, धर्मेंद्र सराठे ढुर्रा, पिपरिया से पंकज पूनम चावरे, नरसिंहपुर से अशोक पूजा कछवाह, नीरज चावरे अध्यन चावरे कैलाश खुराना, गोपाल अहिरबार रामचरण बाबू जित्तू डागौर रंजीत धौलपुरिया ए जे क्लब के सरंक्षक राहुल धौलपुरिया अमित झंझोट आदि ने मिलकर हेलमेट बॉटने में सहयोग किया