संभागायुक्त ने सोहागपुर के तहसीलदार कोर्ट का किया औचक निरीक्षण प्रकरणों की समीक्षा, तहसील कार्यालय में पदस्थ शिक्षक को मूल पदस्थापना में भेजने के दिए निर्देश
संभागायुक्त ने सोहागपुर के तहसीलदार कोर्ट का किया औचक निरीक्षण प्रकरणों की समीक्षा, तहसील कार्यालय में पदस्थ शिक्षक को मूल पदस्थापना में भेजने के दिए निर्देश
सोहागपुर । संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने विगत दिवस एसडीएम तथा तहसीलदार कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण और समीक्षा की
सोमवार को संभागायुक्त ने यहां धपाडाकलां, शोभापुर एवं सोहागपुर के राजस्व प्रकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि यदि किसी प्रकरण में आदेश पारित किए जाते है तो उन प्रकरणों को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित पक्षकार को 24 से 48 घंटे में तामीली करा दी जाए।
उन्होने कहा कि निराकृत प्रकरण आरसीएमएस एवं दस्तावेज में भी
दर्ज किए जाए। उन्होने निर्देश दिए कि प्रतिदिन निराकृत राजस्व प्रकरणों को अभिलेखागार में जमा करने में अनावश्यक विलंब न किया जाए।
तहसीलदार अलका एक्का द्वारा अवगत कराया गया कि व्यक्ति या पक्षकार से प्रकरण ऑनलाईन लिए जा रहे है।
जाए। तथा सभी प्रकरण अपडेट कर रजिस्टर में चढाकर रिकार्ड रूम में उसकी 1 प्रति भी रखी जाए। उन्होने कहा कि जो प्रकरण रिकार्ड रूम मे जमा नहीं हो रहे है ऐसे प्रकरणों की लिस्ट भी बनाई जाए।
आरसीएमएस पोर्टल एवं लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त राजस्व प्रकरणों को तत्काल रजिस्टर्ड कर लेते है एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित को तारीख दी जाती है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण अधिकतम 30 दिन में कर लिया
तहसील कार्यालय में अटैच्च शिक्षक संदीप कुशवाह को उनके मूल पदस्थापना वाले स्थान में भेज के निर्देश दिए। संभागायुक्त तहसील कार्यालय के 3 कोर्ट एवं एसडीएम कोर्ट के प्रकरणों क निकालकर उसकी समीक्षा की उन्होने कुछ केसों के डबल रिपीट होने पर उसे विशेष रूप से देखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात एसडीए ब्रजेश रावत के कोर्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोन उपस्थित रहे।