| | |

संभागायुक्त ने किया विस्थापित ग्राम सांकई का भ्रमण ग्राम वासियों से की चर्चा दिये तुरंत कार्रवाई के निर्देश

संभागायुक्त ने किया विस्थापित ग्राम सांकई का भ्रमण
ग्राम वासियों से की चर्चा दिये तुरंत कार्रवाई के निर्देश
                                ****
सोहागपुर । विगत  दिवस संभाग आयुक्त के.जी. तिवारी ने विस्थापित ग्राम सांकई  का दौरा कर विस्थापित आदिवासियों से समस्याओं की जानकारी ली  और अधीनस्थ अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त श्री दोहर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक अंकित जामोद एसडीओ सामान्य वन रचना शर्मा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय अग्रवाल तहसीलदार अलका  एक्का विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री चौधरी बी.आर.सी राकेश रघुवंशी सहित मैदानी अमला मौजूद था ।
संभागायुक्त श्री तिवारी द्वारा ग्राम वासियों से शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग सुविधा, बिजली, कृषि कार्य, सड़क आदि विषयों पर चर्चा की गई

जिसमे ग्राम वासियों ने साकई से सुपलई मार्ग  की दुर्दशा का जिक्र प्रमुखता से किया इसके संबंध में कमिश्नर महोदय ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए मिली  जानकारी के मुताबिक गांव  में आंगनबाड़ी न होने के संबंध में भी कमिश्नर महोदय को जानकारी दी गई बताया गया कि छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच डिलीवरी टीकाकरण आदि में  समस्या जाती है । नियत संख्या से बच्चे कम होने के कारण प्रेषित प्रस्ताव स्वीकृत न होना बताया गया ।
किसानों द्वारा खेती की बिजली की समस्या बताई।जिसके निराकरण के लिए विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए गए

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *