श्री धाम एक्सप्रेस को नियमित करने के लिए ज्ञापन सौंपा
नागरिक संघर्ष समिति ने अधिवक्ताओं के साथ
श्रीधाम एक्सप्रेस को नियमित कराने सौंपा ज्ञापन,
*******
सोहागपुर। श्रीधाम एक्सप्रेस क्रमांक 12191/12192 के नियमित स्टापेज स्वीकृत करने के लिए आज नागरिक संघर्ष समिति ने रेलवे स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री, जीएम,डीआरएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
नागरिक संघर्ष समिति के संयोजक अधिवक्ता शिवकुमार पटेल ने बताया 6 सितंबर के बाद सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर श्रीधाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं है,क्षेत्रवासियों को मथुरा,दिल्ली जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इसे नियमित करने के लिए आज ज्ञापन सोपा है, साथ ही प्लेटफार्म क्रमांक 2 की ऊंचाई बढ़ाने एवं प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निवेदन भी किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल,विहिप विभाग संपर्क प्रमुख शिव कुमार अधिवक्ता गण सर्व श्री शिरीष तिवारी,मदन पाल,सचिव संजय तिवारी,बलराम पटेल,महेश पचौरी,रामेश्वर कहार, नाजमीन खान,अख्तर खान,संतोष योगी,प्रतीक तिवारी,सतेंद्र यादव,रामचंद्र यादव,ललित शर्मा,अंकुश गुप्ता,रतिराम पटेल,मोहम्मद तारिक,सैयद इरफान, भरत तिवारी,पार्षद जमील खान,मोहन मंगलानी,सतीश नामदेव,संदीप रघुवंशी,अर्पित मालवीय उपस्थित रहे।