वैज्ञानिक सोच समाज में बदलाव लाने में सहायक । आम लोगों तक वैज्ञानिक तथ्य पहुंचानेकी आवश्यकता । .के जी तिवारी, कमिश्नर कलेक्टर कमिश्नर से मिली सारिका बताई गतिविधियां
सोहागपुर। वैज्ञानिक सोच से समाज का विकास तेजी से होता है, लोगों की मानसिकता में बदलाव आता है l इससे समाज में अंधविश्वास भी कम होता है l
यह बात नर्मदापुरम कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू से कही l
राज्यपाल एवम मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान प्राप्त होने पर सारिका ने संभाग के कमिश्नर और कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर अपनी वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी दी l
श्री तिवारी ने कहा सरिका की विज्ञान , पर्यावरण एवम निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियां सराहनीय है।
इस भेंट के बाद सारिका घारू ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन से भेंट कर नवीन गतिविधियों का मार्गदर्शन लिया l