विश्वकर्मा समाज ने मनाई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभायात्रा
सोहागपुर।
मगंलवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की विशाल शोभायात्रा निकाली यह शोभायात्रा नगर में पुराने थाने के पीछे काली मन्दिर से शुरू हुई जो मुख्य बाजार से होती हुई नगर परिषद परिसर मंगल भवन पहुंची जहां सामाजिक बंधुओ ने भगवान विश्वकर्मा की पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया तथा सामाजिक भंडारे का आयोजन हुआ। विश्वकर्मा जयंती पर निकाली गईं शोभायात्रा का मंगलभवन परिसर में नगर परिषद् अध्यक्ष लता यशवन्त पटेल , उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी एवं मुख्य नगर पालिका आधिकारी राकेश रघुवंशी सहित वार्ड पार्षदों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विश्वकर्मा जयंती पर हुए इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समस्त विश्वकर्मा समाज एवं नवयुवक विश्वकर्मा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठ जन सामाजिक संगठन पदाधिकारी युवा जन जनप्रतिनिधि के साथ सामाजिक बंधु भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।