| |

विधायक ट्राफी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज से- इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल की टीम होगी शामिल



सोहागपुर, । सी एम राइज हाई स्कूल मैदान पर –
शनिवार से विधायक ट्रॉफी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ- होगा इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपए रखा गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन – भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है।                                                  आयोजन समिति की ओर से – अश्विनी सरोज ने बताया शुरुआत में दो दिवस पुरुष एवं महिला कबड्डी – का आयोजन होगा। उसके बाद 24 मार्च से राज्य स्तरीय कबड्डी – प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। जिसमें आरसीसी भोपाल, भेल भोपाल, इंदौर – वंडर्स, जबलपुर कॉरपोरेशन, लकी स्पोर्ट्स केयर इंदौर, ग्वालियर, – खातेगांव, खंडवा, सागर, रीवा, नसरुल्लागंज, बैतूल, नर्मदापुरम नरसिंहपुर, हरदा, ढाबा कला आदि की कबड्डी टीम हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता का समापन 26 मार्च को विधायक विजयपाल सिंह की मौजूदगी में होगा।

साझा करें

Similar Posts