| | |

विद्युत आपूर्ति को लेकर विधायक विजय पाल सिंह ने दिए विद्युत अधिकारियों को कड़े निर्देश


सोहागपुर
बरसात के मौसम में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। जिसके चलते विधायक विजयपाल सिंह ने रविवार को विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री अजय खत्री तथा कनिष्ठ यंत्री लालेराम को बुलाकर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एई ने विधायक श्री सिंह को बताया अचानक लाइन एवं ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण शनिवार को लाईन कुछ समय बंद रही। विधायक विजयपाल सिंह ने सहायक यंत्री से सख्त लहजे में कहा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बिजली की शिकायतें आ रही है। अपने कर्मचारियों को अलर्ट पर रखें। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, डॉ संजीव शुक्ला, विजय छाबड़िया ,अश्वनी सरोज आदि मौजूद रहे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *