|

रामगंज से निकली राम बारात नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया स्वरूपों का पूजन जनकपुरी में हुआ स्वागत संपन्न हुआ विवाह

सीता राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न

सोहागपुर  । गत दिवस राम गंज से नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल के निवास से राम बारात निकली और नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई जनकपुरी अर्थात  गांधी मंच स्थित जनकपुरी पहुंची जहां पर राम विवाह संपन्न हुआ
इस अवसर पर पूरे रास्ते और गांधी मंच पर श्री राम बरात का गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने ऐतिहासिक स्वागत सत्कार किया उल्लेखनीय है कि यह रामलीला मंचन का शताब्दी वर्ष चल रहा है ।

शताब्दी वर्ष में रामलीला के नए पुराने 200 कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

रामलीला मंचन के 100 वर्ष पूरे होने पर श्री राम नाट्य समिति द्वारा इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के प्रयास भी चल रहे हैं सभी नए और पुराने कलाकार रामलीला को उत्कर्ष बनाने के लिए प्रयासरत हैं ।
शताब्दी वर्ष में नए पुराने सभी कलाकारों को नगर पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी और पंडित राजन सहारिया द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए
लगभग 200 कलाकारों को उक्त स्मृति चिन्ह भेंट किए गए हैं
इस वर्ष भगवान के स्वरूपों की निम्नलिखित कलाकारों ने भूमिका निभाई
राम – ध्रुव पांडे ,
सीता – समर शर्मा ,
लक्ष्मण – उमेश पुरोहित,

भरत –  अखिलेश पुरोहित शत्रुघ्न – ॠतिक पांडे

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *