मूंग लूट के मुख्य आरोपी सहित 8 गिरफ्तार दो पुणे से पकड़ाऐ स्विफ्ट कार, 2 ट्रैक्टर ट्राली, 11 टन मूंग सहित 5 लाख 90 हजार रुपए जप्त
सोहागपुर, । सोहागपुर पुलिस टीम ने लूट के मुख्य आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया साथ ही लूटी गई मूंग घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार एवं दो ट्रेक्टर ट्राली किये जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस द्वारा पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था उनके बयान के आधार पर तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है, जिन्होंने लूट की घटना कि साजिस रची थी। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ने बताया कि सुरेश कुमार साहू पिता लालजी प्रसाद साहू निवासी ग्राम कामती थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर की रिपोर्ट पर 1.अगस्त.24 को उसके 21 टन मूंग व ट्रक की लूट पर अपराध दर्ज किया था जांच और पूछताछ के दौरान मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्ता भी पाई गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मामले के मुख्य
आरोपी अंकित पटेल एवं रामकुमार गुर्जर नागपुर होते हुऐ पुणे महाराष्ट्र तरफ भागे है, तत्काल एक पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुणे रवाना किया आरोपीयो को रेल्वे स्टेशन पुणे के पास से गिरफ्तार किया बाद में आरोपियों को सोहागपुर लाकर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया व घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई।
आरोपी अंकित एवं रामकुमार द्वारा घटना स्वीकार करना बताया एवं यह भी जानकारी दी की विगत काफी दिनो से अंकित पटेल, रामकुमार पटेल, अभिषेक पुर्विया उर्फ पलिया, रितेश केवट उर्फ रामदेव जल्द ही पैसा कमाने के उद्देशय से मंडी के आसपास रैकी कर रहे थे इन लोगो के द्वारा किसी भी व्यक्ति को लूटने की योजना बना ली गई थी, आरोपियों का मानना था कि अभी मूंग की तुलाई चल रही है जिससे पैसे की काफी आवक जावक है इसी उद्देशय से आरोपियों द्वारा पिपरिया मंडी के आसपास दिन रात रैकी की इसी दौरान सुरेश साहू के मूंग के ट्रक को टारगेट किया था चूकि आरोपी यह बात जानते थे कि सुरेश साहू के ट्रक के ड्रायवर व हेल्पर सीधे साधे है इसी बात का फायदा उठाकर आरोपीगण द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए मूंग के ट्रक को चिन्हित किया फिर अंकित पटेल, रामकुमार पटेल, अभिषेक पुर्विया उर्फ पलिया, रितेश केवट उर्फ रामदेव द्वारा फरियादी सुरेश साहू के मूंग से भरे ट्रक का पिपरिया से पीछा किया एवं सुनसान रास्ते पर शोभापुर के आगे
कट जामुन के पास अंकित द्वारा अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार को ट्रक के आगे अड़ाकर ट्रक रोका व चारो आरोपी द्वारा ट्रक ड्रायवर व हेल्पर को डरा धमकाकर ट्रक से उतारकर स्वीफ्ट कार में बैठाया व ट्रक लूटकर अपने आरोपी साथी रामदेव, अभिषेक उर्फ पलिया के द्वारा चलाकर बकतरा तरफ ले जाने का बोला
एवं अपने अन्य साथी नेपाली उर्फ रोहन नोरिया, बाबी उर्फ त्रह्मभ नोरिया, मालाजी उर्फ रोहित नोरिया को घटना में शामिल किया व लूटे हुये ट्रक की मूंग को बकतरा के पास सुनसान इलाके में ले जाकर खड़ा किया व पूर्व से है बकतरा में रामकुमार का ट्रेक्टर चलाने वाले अपने अन्य साथी शिवा ठाकुर पिता राजेश ठाकुर उम्र 23 साल निवासी लोहिया वार्ड पिपरिया को एक ट्रेक्टर ट्राली लाने का बोला एवं सभी आरोपियों के द्वारा ट्रक से मूंग को ट्रेक्टर ट्राली में खाली किया एवं एक और ट्रेक्टर ट्राली की जरूरत पड़ने पर रामकुमार द्वारा अपने एक अन्य ट्रेक्टर ट्राली को मौके पर लेकर आया एवं उसमें मूंग खाली की। एक ट्रेक्टर ट्राली को शिवा ठाकुर एवं अन्य ट्रेक्टर ट्राली रामकुमार पटेल द्वारा वापस पिपरिया लाया गया व रामकुमार, अंकित और शिवा द्वारा मूंग को अलग अलग दिनांक को पिपरिया मंडी में बेचने के लिये ले जाया गया जिसमें से करीबन 10 टन मूंग आरोपियों द्वारा मंडी में बैच दिया गया था
जिससे कुल 5.90 लाख रूपये आरोपियों के कब्जे से जप्त किये गये
बची हुई 11टन मूंग आरोपियों द्वारा मंडी में टीन शेड में बैचने के लिये रखी थी, जो पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर जप्त की गई।
“आरोपियों के हैं आपराधिक रिकॉर्ड”
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी अंकित पटेल, बाबी उर्फ ऋशभ, अभिषेक उर्फ पलिया, रोहित नोरिया, रोहण नोरिया के पूर्व से ही अपराधिक रिकार्ड है।
आरोपी अंकित पटेल के विरूद्ध थाना पिपरिया में मारपीट, जान से मारने की धमकी, एससी, एसटी एक्ट एवं जुआँ एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी अभिषेक उर्फ पलिया के विरूद्ध थाना पिपरिया में मारपीट, जान से मारने की धमकी देना एवं चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी बाबी उर्फ ऋशभ के ऊपर थाना पिपरिया में अड़ीबाजी, अवैध हथियार रखना, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी रोहित नोरिया के विरूद्ध थाना पिपरिया में मारपीट, अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी रोहण नोरिया के विरूद्ध थाना पिपरिया में मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, तोड़फोड़ करने के अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी रामदेव उर्फ रितेश केवट के विरूद्ध थाना पिपरिया में अवैध रूप से जुआ खेलने का अपराध पंजीबद्ध है
“इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका”
आरोपियो की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में पुलिस अधीक्षक डॉ .गुरु करण सिंह के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन में निरीक्षक कंचन सिंह, उनि प्रवीण यादव, सउनि सुनील भंवर, सउनि वरूण सिंह, प्रधान आर. प्रकाश सिंह, प्रधान आर. अरविंद चौबे, प्रधान आर. राजाराम बाबरिया, आर. दिनेश धुर्वे, आर. नरेन्द्र पटेल, आर, अनिल पाल, आर. बलराम सोदे, आर. राजेन्द्र सिंह तोमर, आर. राहुल पंवार, आर. रोहित ठाकुर, आर. सुनील उमरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।