मढई में बाघ को देख कर हर्षित रोमांचित हुए पर्यटकआमतौर से दिख रहे हैं दुर्लभ और सामान्य वन प्राणी
सोहागपुर । आज शनिवार को मढ़ई पहुंचे पर्यटकों के लिए रोमांचकारी दिन रहा सुबह की सफारी पर निकले पर्यटकों को बड़ी देर तक बाघ के दीदार हुए और वह भी काफी देर तक इत्मीनान से पगडंडी पर चलता रहा आगे पीछे की जिप्सियों ने बाघ के दर्शनों का लुफ्त उठाया और हर्षित रोमांचित हुऐ ।
मढई के सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया कि
कोर जोन में दिखे बाघ को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखा गया ।
पार्क रेंजर पी एन ठाकुर के मुताबिक पिछली रात को ही स्टाफ द्वारा रेस्ट हाउस के आसपास बाघ का मूवमेंट दिखाई दिया था और सुबह सवेरे पर्यटकों को उसके दीदार भी हो गए ।
उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर को पार्क के गेट खुलने के बाद मढ़ई में पहले ही दिन पर्यटकों को बाघ दिखलाई पड़ा था बाघों के अलावा दुर्लभ बाईसन (एल्बिनो) के झुंड देखकर भी पर्यटक रोमांचित होते हैं भालू हिरण चीतल सांभर नीलगाय आदि आमतौर पर पर्यटकों को दिखलाई पड़ जाते हैं।