मढई में पांच दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। 10 पुरुष और पांच महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
सोहागपुर । पिछले 3 से 7 जून तक मढ़ई में पांच ड्यूटी गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
3 जून को इसका शुभारंभ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की उपसंचालक पूजा नागले ने किया और समापन 7 जून को क्षेत्रीय संचालक कृष्णमूर्ति के करकमलों हुआ
भारत की पहली महिला नेचुरलिस्ट सुश्री रत्ना सिंह क्षितिज गंभीर , हरेन्द्र साहू,तथा श्रीफैज द्वारा वन एवं वन्य प्राणी जीवन सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । वन परिक्षेत्र तवा बफर के ग्राम केली पूंजी के 10 पुरुष युवाओं को एवं वन परिक्षेत्र बागरा बफर की 5 महिलाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिलाया गया।
स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण दिलाने की गरज से इसके पूर्व में भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा
गाइड प्रशिक्षण, कुकिंग प्रशिक्षण, हाउसकीपिंग, और रेस्टोरेंट प्रशिक्षण, नौकायन एवं ड्राइविंग प्रशिक्षण आदि स्थानीय लोगों को दिलाऐ गए हैं जिससे उन्हे रोजगार उपलब्ध हुआ है और उनकी आजीविका चल रही है ।
शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में
सहायक संचालक अंकित जामोद परिक्षेत्र अधिकारी शारदा , वन परिक्षेत्र अधिकारी बागरा बफर विजय बारस्कर वन परिचित अधिकारी मढई प्रेमनारायण ठाकुर, इको टूरिज्म प्रभारी लाखन पटेल वन क्षेत्रपाल नरेंद्र परते तथा चंद्रपालआदि की विशेष भूमिका रही