फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन , सोहागपुर विजेता एवं नर्मदापुरम उपविजेता रही।
सोहागपुर।
स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर विगत दिनों से खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला सोहागपुर एवं नर्मदापुरम की टीम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने निर्णायक मुकाबले में निर्धारित समय अवधि के बीच रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए परस्पर एक-एक गोल दागे। समिति की ओर से जल्द शर्मा ने बताया कि जीत हार का निर्णय पेनल्टी किक माध्यम से किया गया। जिसमें सोहागपुर ने 4-3 से मुकाबला जीत लिया। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता नर्सरी एफसी क्लब सोहागपुर एवं स्व. चंद्रभान सिंह चंदेल फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल पूर्व नप अध्यक्ष संतोष मालवीय हरगोविंद पुरबिया रेंजर विजय बारस्कर, अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल , गजेंद्र सिंह चौधरी , हफीज खान , शिवाल कत्थे , अर्जुन , सूरज , रोनाल्डो सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।