| | | | |

प्रभु श्रीराम की धूमधाम से निकाली बारात, भक्तों ने की पांव पखराई    कैकेई दशरथ  संवाद के पश्चात हुआ राम वन गमन 

 

सोहागपुर. श्री रामनाट्य समिति की ओर से मंगलवार को रामलीला में प्रभु श्री राम-जानकी विवाह प्रसंग का मंचन किया गया। इसके पहले श्रीराम की भव्य बारात शहर में निकाली गई।

समिति अध्यक्ष अनिल जैन व अखिलेश मालवीय ने बताया कि हरिशंकर सराठे के निवास से बारात निकाली। मार्ग में भक्तों ने रथ पर सवार दशरथ नंदन स्वरूपों का पूजन कर नृत्य किया।

प्रभु श्री राम व माता जानकी के विवाह उपरांत पांव पखराई मंचन के दौरान पं. प्रकाशचंद मुद्गल, जवार ठेकेदार, – दशरथ रघुवंशी, रामेंद्र चौरसिया, नीरज चौधरी, ऊदल रघुवंशी,

आकाश चौरसिया, राजेश रघुवंशी, प्रकाश मालवीय, आशीष जैन आदि उपस्थित थे।

पं. प्रकाश मुद्गल ने एक सदी से अधिक पुरानी रामलीला परंपरा को बनाए रखने की अपील उपस्थित जनों से की।   इस दौरान इस दौरान मंगलसिंह रघुवंशी, राजेंद्र पालीवाल, एमएल स्वामी, प अरविंद सहारिया, राजेंद्र नामदेव नीलेश खंडेलवाल, सौरभ सोनी जीवन दुबे आदि भी मौजूद रहे।

श्री राम विवाह की लीला के पश्चात दूसरे दिन  कैकई दशरथ संवाद और श्री राम वन गमन  की लीला का मार्मिक मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जिसे दर्शकों की काफी सराहना  मिली ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *