प्रबुद्ध दुबे बने पलकमती साहित्य परिषद के अध्यक्ष “घर-घर कविता” “हर घर कवि” अभियान होगा तेज
सोहागपुर। गीतकार एवं व्यंग्य विधा में पारंगत कवि प्रबुद्ध दुबे को पलकमती साहित्य परिषद के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
उन्हें यह जिम्मेदारी संरक्षक एवं मार्गदर्शक मंडल सहित सभी कवियों की सहमति के उपरांत सौंपी गई
बैठक का आयोजन पलकमती साहित्य परिषद के संरक्षक पं राजेंद्र सहारिया के निवास पर किया गया बैठक में घर-घर कविता एवं हर घर कवि अभियान को गति देने के उद्देश्य से परिषद की जिम्मेवारी श्री दुबे को एक उम्मीद के साथ सौपी गई है ताकि साहित्यिक वातावरण बने।
बैठक में वरिष्ठ कवि शरद व्यास, राजेश शुक्ला, साहित्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित बिल्लौरे, श्वेतल दुबे, जीवन दुबे, सौरभ सोनी, शैलेंद्र शर्मा एवं संजय दीक्षित मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है साहित्यिक संस्था की स्थापना के साथ-साथ लंबे समय तक अध्यक्ष रहने का कीर्तिमान शिक्षाविद स्व. डॉ अरविंद सिंह चौहान के नाम रहा उसके बाद डा.चौहान ने कवि पं राजेंद्र सहारिया को यह जिम्मेवारी सौंपी फिर सहारिया जी ने कवि पत्रकार अमित बिल्लोरे को दायित्व सौंपा और अब यह महत्वपूर्ण जवाबदारी कवि प्रबुद्ध दुबे को मिली है ।