पिछले दो दिनों से रोज हो रही है शेरों की साईटिंग सुबह शाम के नजारे मंत्रमुग्ध कर देते हैं पर्यटकों को
सोहागपुर।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित हो चुके मढई में कल का दिन पर्यटकों और प्रबंधन के लिए कुछ खास रहा क्योंकि पिछले दो दिनों से फायरलाईन वाली बाघिन अपने तीन बच्चों के साथ लोगों को दीदार देते नजर आ रही है जिससे पर्यटक और प्रबंधन खुश है
उल्लेखनीय है की मढ़ई और चूरना इन दिनों बाघों की साईटिंग के लिए खासी की ख्याति अर्जित कर चुके हैं
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई एसडीओ अंकित जामोद बताते हैं कि बाघों के दर्शनों के बाद पर्यटकों के चेहरे पर छाया हर्ष और इत्मीनान हमें भी उल्लासित करता है
कल सुबह और शाम और आज दोपहर में भी बाघों की साईटिंग हुई है जो पर्यटकों ने हमें भी बताई ।
रेंजर पी एन ठाकुर के मुताबिक वन्य प्राणियों के दीदार के अलावा यहां के दुर्लभ नैसर्गिक नजरे भी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं तवा देनवा की जल राशि में सूर्योदय और सूर्यास्त का रंगीन नजारा सम्मोहित करने वाला होता है।