| |

परंपरागत तौर-तरीकों से मनाई गई मोहर्रम ताजियों के साथ निकले अखाड़े रातभर हुई जियारत आज होगे कर्बला में विसर्जित

सोहागपुर । विगत दिवस   मोहर्रम की 10 तारीख को पैग़ंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा (स.अ.व.) साहेब के प्यारे नवासे हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत की याद में मोहर्रम योम ए आशुरा पर परंपरागत तौर तरीकों से मनाया गया और छोटे बड़े आकर्षक ताजियों का जुलूस निकाला गया।


आज दिनांक 30 जुलाई  मोहर्रम की 11 तारीख को बड़े पुल के पास करबला में ताजियों का विसर्जन किया जावेगा ।

गई रात पुराने थाने के पीछे दीदार के लिए ताजिए रखे  गए, यहां पर सवारियां आई एवं अखाड़ों का प्रदर्शन भी परंपरा अनुसार हुआ। जगह जगह हुसैनी लंगर एवं उलेमाओं द्वारा हजरत इमाम हुसैन साहब की शान में तकरीरें हुई।


वरिष्ठ पार्षद जमील खान साहब ने बताया कि जगह-जगह हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस का तहे दिल से इस्तकबाल किया गया ताजियों के दीदार किए गए अगरबत्ती और लोबान किया गया बड़ी संख्या में हिंदू माता बहनों और बच्चों  ने ताजियों के दर्शन किए
रात भर उन्होंने बताया कि यहां पर पुश्तों से चला आ रहे आपसी भाईचारे और प्रेम और सद्भाव का माहौल आज भी बना हुआ है जिसका हम सब लोगों को फख्र  भी  है
उन्होंने बताया कि एसडीओपी मदनमोहन समर साहब और टीआई चौहान साहब के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था  रही
और नगर पंचायत प्रशासन ने भी तमाम माकूल इंतेजामात किऐ
इसके लिए हम सब लोग तहे दिल से सबके शुक्रगुजार हैं

साझा करें

Similar Posts