पद्म विभूषण राष्ट्र कवि स्वतंत्रता सेनानी। दादा माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न

पद्म विभूषण राष्ट्र कवि स्वतंत्रता सेनानी दादा माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती पर माखननगरगौरव_दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन केन्द्रीय राज्यमंत्री, जनजातीय एवं कार्यमंत्रालय , दुर्गादास उइके के मुख्यातिथ्य में रामलीला मैदान बाबई में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ

इस अवसर पर
विशिष्ट अतिथि के रूप में अवसर पर लोकसभा सदस्य दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत
माखन नगर पंचायत की जनप्रतिनिधीकरण आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने की

मंच पर आमंत्रित कवि
सर्वश्री प्रताप फौजदार हास्य रस (लाफ्टर शो), सुश्री कविता तिवारी वीर रस कवयित्री, श्री सुदीप भोला हास्य कवि, श्री स्वंय श्रीवास्तव श्रृंगार रस कवि, सुश्री माणिका दुबे श्रृंगार रस कवयित्री, श्री महेन्द्र मधुर गीतकार कवि, श्री सुमित ओरछा वीर रस ने अपनी मौजूदगी से आयोजन को गरिमा और उल्लास प्रदान किया ।
