| | | |

“पंचायत के सरपंच”रघुवीर यादव पचमढ़ी आए                             बीते दिनों की यादों में डूबे,             मैसी साहब की शूटिंग में आए थे       पचमढ़ी                                   ठहरे थे बाईसन लाज  में                                            अब बन गया संग्रहालय

सोहागपुर । वेब सीरीज पंचायत के सरपंच जाने माने फिल्म अभिनेता रंगकर्मी रघुवीर यादव हाल ही में मढ़ई और पचमढ़ी भी पहुंचे । उनका यह दौरा काफी गोपनीय था । पर पंचायत के सरपंच जी पचमढ़ी में पहचान लिए गए
पचमढ़ी में उन्हे बीते दिन याद आए उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी के सहायक संचालक संजीव शर्मा से चर्चा में कहा कि “मैसी साहब” की शूटिंग के दौरान वे पचमढ़ी  आए थे और बाईसन लाज में ठहरे थे अब वन्य प्राणी संग्रहालय के रूप में बाइसन लाज को देखकर उन्हें और खुशी हो रही है इस सिलसिले में उन्होंने एस टी आर  प्रबंधन की प्रशंसा की ।

रघुवीर यादव ने श्री शर्मा से कहा कि वे दो-तीन बार पचमढ़ी आ चुके हैं यहां की वादियां और सुहाना मौसम उन्हें बेहद भाता है इस बार उनकी पत्नी भी साथ थी इन्होंने एस टी आर के काउंटर से कुछ खरीदारी भी की 

उल्लेखनीय है कि बाईसन लाज पचमढ़ी के खोजकर्ता जेंम्स फोर्सिथ  की रिहाईश भी था । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने उसे वन्य प्राणी संग्रहालय बना दिया है जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक  पहुंचते हैं ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *