| | | |

नागद्वारी मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कमिश्नर ने किया दौरा दिए दिशा निर्देश 1 अगस्त से 10 अगस्त तक लगेगा, मेला

सोहागपुर। हिल स्टेशन पचमढ़ी में नागपंचमी के अवसर पर लगने वाले नागद्वारी मेले  को लेकर 1 अगस्त से 10 अगस्त तक लगने को लेकर तैयारियां जारी है। बारिश के दौरान कमिशनर, कलेक्टर, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक सहित अधिकारी, कर्मचारियों की टीम ने नागद्वारी, पदमशेष पहुंच मार्ग सहित धूपगढ़ मार्ग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
नागपंचमी के अवसर पर नागद्वारी मेला 1 अगस्त से शुरू होगा। जिसकी तैयारी जून माह से तीरथलाल शुरू हो गई थी। कमिशनर कृष्णगोपाल तिवारी, कलेक्टर जायजा सोनिया मीना, क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एल कृष्णमूर्ति, डीएफओ पूजा नागले, सहायक संचालक संजीव शर्मा,

जिलापंचायत सीईओ सुजानसिंह रावत, एमपीआरडीसी से दिनेश स्वर्णकार, पीडब्लूडी के ई संजय रैकवार, एसडीएम संतोष तिवारी, सीएमएचओ दिनेश दहलवार, कमांडेंट होमगार्ड, तहसीलदार वैभव बैरागी, नायब तहसीलदार इरपाची सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच लिया। अधिकारियों ने पचमढ़ी धूपगढ़ मार्ग पर पिछले दिनों बारिश के दौरान लैण्ड स्लाइड से रास्तों पर जमा हुए पत्थरों को हटाने की कार्यवाही में

तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि नागद्वारी मेला का रास्ता सुगम बनाया जाए।

नागद्वारी मेला में बनाए गए पाइंट जलगली से कालाझाड़, जोड़नाल, हनुमानगिरी, चित्रशाला, चिंतामणी. गुफा, स्वर्गद्वार, पश्चिमी द्वार, नागद्वारी एवं काजरी आदि पाइंटों का स्थल निरीक्षण किया एवं की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला अवधि के दौरान पचमढ़ी में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित हो की प्लास्टिक काउपयोग न हो।                                 अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, खान-पान की दुकानों द्वारा निर्मित खाद्य सामग्री का प्रतिदिन नमूना लिया जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। मेला अवधि के दौरान शुद्ध पेयजल श्रृद्धालुओं को सुचारू रूप से उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। काजरी पदमशेष, नागद्वारी में हुए कार्य से इस वर्ष श्रद्धालुओं को दर्शन करने आने में परेशानियां कम होगी। इस दौरान पटवारी हिमांशु अग्रवाल, मूरत पर्ते, पीडब्लूडी से कैलाश गुर्दे, पीएचई से रवि केलवा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *