नदी में नदी में तैरकर कोर से बफर जोन में पहुंच गया बाघबफर में भोजन की तलाश में आते हैं वन्य प्राणी ।
सोहागपुर । सोहागपुर के बागरा कामती रेंज के बफर में सफर कर रहे पर्यटक एक बाघ को नदी में तैरकर बफर जोन में प्रविष्ट होते देख हर्षित और रोमांचित हो गए ।
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से कोर जोन में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित हो चुका है अब पर्यटकों को कोर जोन में बाघों के दीदार के लिए अक्टूबर में ही जाने का मौका मिलेगा
किंतु कल कोर जोन से नदी में तैरकर बफर में आए बाघ को देखकर स्टाफ का भी हर्षित हो जाना लाजिमी था
लोग कहते सुनते पाए गए कि अब वन्य प्राणी भी पर्यटकों के आदी हो चुके हैं इनके बिना उनका भी गुजारा नहीं ।
बहरहाल बफर के पर्यटक को इस दृश्य को देखकर ना सिर्फ आनंदित हुए बल्कि यह भी कहते पाए गए कि चलो आना तो सार्थक हुआ। पैसे वसूल हो गऐ बफर के परिक्षेत्र अधिकारी विजय बारस्कर ने बताया कि बफर में भी आमतौर पर दुर्लभ वन्य प्राणी दिखलाई पड़ते हैं
…..क्योंकि बफर आखिरकार बफर है।