नगर पंचायत में नई जेसीबी मशीन का अध्यक्ष लता पटेल ने पूजन किया
नगर परिषद में आई नई जेसीबी, अध्यक्ष ने किया पूजन
सोहागपुर
नगर परिषद में शुक्रवार को नई जेसीबी का पूजन अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल ने पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया। गौरतलब है कि नप के पास एक जेसीबी है जो बार बार मरम्मत के चलते सही काम नहीं कर पा रही है। नगर परिषद ने प्रस्ताव लेकर नई जेसीबी क्रय की है। शुक्रवार को अध्यक्ष ने पार्षद अमृता राकेश चौरसिया, शोभा जगदीश अहिरवार,दीपक साहू, जमील खान, रविशंकर उइके,आशीष विश्वकर्मा भास्कर मांझी, भाजपा नेता कृष्णा पालीवाल, राजेश शुक्ला , नन्नू छाबड़िया, यशवंत पटेल, नितिन सूर्यवंशी, रज्जू पटेल, नरेंद्र मालवीय, उपयंत्री आर जी चौबे, संजय परसाई,संजय पचौरी, एच के परते, मनोज गोलानी आदि की उपस्थिति में जेसीबी की पूजन कर शुभारंभ किया। उपयंत्री श्री चौबे ने बताया शनिवार से जेसीबी को काम पर लगाया जाएगा