दृष्टिबाधित बेटियां इंग्लैंड में खेलेंगी क्रिकेट टीम की कप्तान सुषमा पटेल और प्रिया कीर का हुआ स्वागत
गर्व की बात है कि हमारे जिले की दृष्टिबाधित बेटी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुई _ हरगोविंद पूर्विया
***************************
सोहागपुर _ उक्त बात दलित संघ सामाजिक संस्था एवं द ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में दृष्टिबाधित बालिकाओं के क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम मंचासीन अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव रतन उमरे एवं अध्यक्ष भाई जी अहिरवार सहसचिव सुनील रघुवंशी द्वारा किया गया इसके उपरांत विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी वितरित कि गई समापन पर श्री हरगोविंद पूर्विया द्वारा अपने उद्बोधन में आपने दलित संघ को साधुवाद देते हुऐ कहा की मुझे और हमारे जिले के लिए गर्व की बात हैं कि आज एक दृष्टि बाधित बेटी क्रिकेट टीम में शामिल हुई हैं जो की आगामी समय में इंग्लैंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी वहीं कन्नू अग्रवाल ने कहा की दलित संघ इस तरह के अभिनव प्रयास करते रहता हैं पूरी महिला क्रिकेट टीम के लिए में बहुत बहुत बधाई देता हूं इस अवसर पर समस्त अतिथियों द्वारा भारतीय टीम के कप्तान सुषमा पटेल एवं प्रिया कीर का स्वागत किया इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष आकाश पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों खेल प्रेमी उपस्थित थे