तोपची वॉरियर नासिक ने रायपुर छत्तीसगढ़ को हराकर जीती ट्रॉफी आखरी 2 मिनट में गोल कर जीता फाइनल मुकाबला
सोहागपुर। स्थानीय जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय मैदान में खेली जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में रविवार फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। या फाइनल मुकाबला तोपची वॉरियर नासिक और रायपुर छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायिका सविता दीवान शर्मा एवं नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल उपस्थिति रही। फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहा जिसमें पहले हाफ में नासिक ने गोल कर बढ़त बनाई । नासिक ने दूसरे हाफ में एक गोल और कर बढ़त 2- 0 कर ली। इस दौरान दर्शक रायपुर के समर्थन में दिखाई दिए। मैच के तीसरे हाफ़ में रायपुर ने मैच में वापसी करते हुए अपना पहला गोल दागा। उसके बाद अंतिम हाफ की शुरुआती मिनटों में पेनल्टी स्ट्रोक के सहारे दूसरा गोलकर मैच में दो – दो की बराबरी कर ली। परंतु इस रोमांचक मुकाबले के अंतिम दूसरे मिनट में नासिक ने शानदार तीसरा गोल कर पांचवीं बार फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की।
इससे पहले मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह पूर्व विधायिका सविता दीवान शर्मा, नगर परिषद अध्यक्षया लता यशवंत पटेल, समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त उन्हें शुभकामनाएं दी। मैच का आंखों देखा हाल मैच पत्रकार पवन सिंह चौहान द्वारा सुनाया गया। जिनकी कंमेंट्री की तारीफ मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह द्वारा भी मंच से की गई। मैच के बाद मंच से मुख्य अतिथियों द्वारा आयोजन एवं टूर्नामेंट को सफल बनाने वाली आयोजन समिति के सदस्यों को मंच से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सोहागपुर नगर की टीम के सदस्यों को भी मंच से सम्मानित किया।विजेता टीम के कप्तान एंटोनी कीडो को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड एवं नगद राशि प्रदान की और जीत की शुभकामना दी वहीं विजेता टीम रायपुर छत्तीसगढ़ के कप्तान प्रह्लाद तांडी को भी उपविजेता ट्राफी एवं नगद राशि प्रदान की गई।
इस दौरान समिति संरक्षक हमीर सिंह चंदेल, अभिलाष सिंह चंदेल, शेरखान, अख्तर खान, सौरभ तिवारी, मीडिया प्रभारी मनोज गोला नी, पवन सिंह चौहान, अभिनव पालीवाल, अंकुश जायसवाल, उपस्थित रहे। टेक्निकल में आर आर जे सरोज, ब्रायन लाल, मोहम्मद बिलाल, जय सिंह भदौरिया ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई
निर्णायक की भूमिका रवि हरदुआ, सौरभ राजपूत, प्रवीण पसेरिया रहे। प्रतियोगिता के जज के रूप मे नीरज राय ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।