|

ठेकेदारों ने काम को विराम देकर साइटों पर पौधे रोपे।              सिंचाई और सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी व्यवस्था

सोहागपुर। ठेकेदार ऐसोसिएशन ने गत दिवस अपनी विभिन्न साईट्स पर फलदार पौधों का रोपण उनकी सुरक्षा  व्यवस्था के साथ किया इस अवसर पर सभी ठेकेदारों ने अपने कामों को विराम देकर पौधे रोपे।

इस अवसर पर ठेकेदार रघुवीर चौधरी संजय यादव रमेश कुशवाहा, राजेश चौधरी ,राजेश कुमार बरसैंया विनोद यादव मदन रघुवंशी संजू यादव आदि उपस्थित थे। 

पौधों की सुरक्षा के सवाल पर इन सभी का कहना था हमने पौधे वही रोपे हैं जहां हमारा काम चल रहा है

ट्री गार्ड और सिंचाई की व्यवस्था हम सब ने कर रखी है और इसमें मकान मालिकों का सहयोग और सहमति भी है।

 

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *