झिरमटा में क्रिकेट का जुनून भौंखेड़ी रही विजेता
सोहागपुर। गत दिवस झिरमटा गत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सतपाल पलिया मुख्य अतिथि के रूप मै उपस्थित हुऐ इस अवसर पर कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल भी उपस्थित थे
,फ़ाइनल मैच भोखेड़ी व कल्लू खापा के बीच हुआ जिसमें भोखेड़ी विजेता रही.. इस अवसर पर उन्होंने आयोजक राघवेंद्र पुर्विया और उनके सहयोगियो की प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाईयां दी और आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया