जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले भर में स्थाई और अस्थाई वारंटियों की धरपकड़ सोहागपुर से 20 जेल भेजे गए
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोहागपुर से
4 स्थाई व 16 गिरफ्तारी वारंटी जेल भेजे गए
*****
सोहागपुर । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह के निर्देशानुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र में भी स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ की गई कुल 20 वारंटी जेल भेजे गए ।
स्थाई वारंटियों में राजेन्द्र शर्मा वल्द लीलाधर शर्मा 57 वर्ष ग्राम भोंखेड़ी
दीपक वल्द रमेश प्रजापति 28 वर्ष राजेंद्र सोहागपुर
कमलेश पिता छोटे लाल ठाकुर उम्र 39 वर्ष गोहना देह
संतोष पिता बुद्धू अहिरवार ग्राम पंचायत सोहागपुर के अलावा 16 अन्य वारंटी ओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।
उक्त चार वारंटी 4 और 5 सालों से फरार थी जिला पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया