जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
सोहागपुर । लगभग 2 दशकों तक जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तिवारी को उनकी पुण्यतिथि पर जिले के कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
आयोजन में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थी
उन्होंने श्री तिवारी को लगन शील सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता निरूपित करते हुए कहा कि वे हमेशा सेवादल की वर्दी मे रहते थे जो सेवादल की पहचान है
कार्यक्रम का आयोजन सोहागपुर में किया गया था ।
सेवा दल की यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें श्री तिवारी के कार्यों को आगे बढ़ाना हैउन्होंने समूचे जिले में जो मजबूत संगठन बनाया था उसे फिर सक्रिय करना है ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व उत्प्रेरक था ।
इस अवसर पर सोहागपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी नारायण सोनी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक जयसवाल, कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया,हाकम सिंह पटेल, दौलतराम पटेल , राकेश चौधरी ,बी के शर्मा ,मंगल सिंह रघुवंशी जिला सेवादल के अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी बाबई सेवादल अध्यक्ष अरविंद सोलंकी इटारसी के परम गोस्वामी अवध पांडेय दीपसिंह सिसोदिया तेजराम वर्मा सोहागपुर सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष आज़ाद सिंग पटेल नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र सिंह पटेल एनएसयूआई अध्यक्ष अर्पित तिवारी युवा कांग्रेस नेता ऋषभ दीक्षित कार्तिक शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वक्ताओं ने इस अवसर पर श्री तिवारी के कृतित्व और व्यक्तित्व प्रकाश डाला और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली ।