जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था में सब्जी वाले भी आए आगे, बने राम रहीम रोटी बैंक के सहयोगी
सोहागपुर। राम रहीम रोटी बैंक सामाजिक संस्था प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद, बेघर, बेसहारा लोगों एवं नर्मदा परिक्रमावासियों को भोजन कराने का कार्य विगत 9-10 वर्षों से निरंतर करती आ रही है। उक्त कार्य में नगर से, ग्रामीण क्षेत्र से एवं बाहर से भी सेवाभावी व्यक्ति मदद पहुंचाते हैं, कोई नगद राशि के रूप में तो कोई खाद्यान्न के रूप में सहायता करता है। लंबे समय से नगर के अल्वी बाबा परिवार से, दर्शन सिंह मौर्य एवं घनश्याम मामू की स्मृति में इनके परिवारजन प्रतिमाह जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं। इसी तारतम्य में नगर की सब्जी मंडी से श्री अफसर खान, तुलसीराम साहू, कामता प्रसाद एवं फुटकर सब्जी विक्रेता कमलेश कहार, फतेह कुशवाहा, नर्मदा प्रसाद कहार भी जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था हेतु सप्ताह में एक-एक दिन सब्जी देकर अपना योगदान दे रहे हैं। जिनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।