सोहागपुर। साहित्य देवता, कवि, लेखक, पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर माखन नगर बाबई में गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, और समूचे नगर को रंगोली एवं विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है।
माखनलाल चतुर्वेदी स्मारक को भी विशेष रूप से सजाया गया है। इस आयोजन की कमान स्वयं विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने संभाली है। दादा माखनलाल के कृतित्व और व्यक्तित्व के कारण आज बाबई की पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान और सम्मान है।
बापू का ऐतिहासिक आगमन
महात्मा गांधी ने स्वयं माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि को नमन करने की इच्छा व्यक्त की थी। यह ऐतिहासिक दिन था 7 जनवरी 1934, जब सोहागपुर के मंच पर आते ही बापू का पहला वाक्य था—
“जल्दी करो, मुझे बाबई जाना है।”
बाबई पहुंचकर मंगलवारा बाजार में मंच पर बैठते ही बापू ने कहा—
“30 दिसंबर को नहीं आ सका, आप लोगों को बड़ा कष्ट हुआ, इसीलिए मैं माफी मांगता हूँ। बाबई, भाई मक्खन लाल की जन्मभूमि है, इसलिए पहले से ही यहाँ आने की इच्छा थी।”
गांधीजी जिस कार में बाबई आए थे, वह बागरा के सरदार बुद्धासिंह की थी, और वही इसके कुशल चालक थे। बाबई से सोहागपुर लौटने के बाद बापू ने रात्रि विश्राम खंडेलवाल निवास में किया और 8 जनवरी 1934 को हरदा के लिए प्रस्थान किया।
30 दिसंबर 1933 का रोचक प्रसंग
बापू 30 दिसंबर 1933 को भी सोहागपुर आए थे और तब भी उन्हें बाबई जाना था। लेकिन होशंगाबाद की ओर से तवा का पुल बाधा बन गया था, जिसके कारण उनका आगमन संभव नहीं हो सका।
अद्भुत संयोग
यह एक अद्भुत संयोग है कि महात्मा गांधी और माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि एक ही दिन— 30 जनवरी— को आती है।
प्रतिभा का सम्मान” एसडीएम, एसडीओपी, टी.आई, सहित तमाम प्रशासकीय अधिकारियों ने घर पहुंच कर प्रियांशी को बधाइयां दी और मिठाई खिलाई । सोहागपुर । प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के मामले में सोहागपुर का प्रशासनिक अमला भी पीछे नहीं है । हाल ही में 12वीं की परीक्षाओं में कला संकाय से पूरे प्रदेश…
सोहागपुर। । कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ माता सरस्वती की तपोस्थली अजेरा में श्री रेवा कुब्जा संगम पर छत्तीसगढ़ पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री बालक भगवान का जन्मदिन भी मनाया गया ।बालक भगवान के बारे में सर्वज्ञात है कि वे याद करते ही अपने भक्तों को दर्शन देते थे उनको जानने मानने वाले ऐसे कई उदाहरण…
सोहागपुर। समीपवर्ती ग्राम सौसारखेड़ा में एक अहम और बेहतरीन पहल के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस मुबारक मौके पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की सदारत विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने की। यह स्वास्थ्य केंद्र भवन लोक स्वास्थ्य…
पद्म विभूषण राष्ट्र कवि स्वतंत्रता सेनानी दादा माखन लाल चतुर्वेदी की जयंती पर माखननगरगौरव_दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन केन्द्रीय राज्यमंत्री, जनजातीय एवं कार्यमंत्रालय , दुर्गादास उइके के मुख्यातिथ्य में रामलीला मैदान बाबई में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर परविशिष्ट अतिथि के रूप में अवसर पर लोकसभा सदस्य दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सदस्य माया…
सोहागपुर ।अब सोहागपुर नगर में नर्मदा जल की पर्याप्त आपूर्ति होगी अधिकारियों से चर्चा कर समस्या हल करवाई – . पं.सतपाल पलिया. सोहागपुर । विद्युत समस्या के कारण जल आवर्धन योजना से नगर में जलापूर्ति की व्यवस्था में पिछले 2 माह से व्यवधान आ रहा था इस सिलसिले में मैंने विद्युत अधिकारियों और जल आवर्धन अधिकारियों…
आज माननीय क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में जिला विकास समन्वय एवम निगरानी (दिशा) समिति की बैठक में शामिल हुए एवम केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की..! उक्त अवसर पर विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी अध्यक्ष जिला पंचायत राधा पटेल, नगरपालिका / नगर परिषद…